मदन मोहन मालवीय स्कूल/कॉलेज परिचय सूची

स्कूल नाम :
ए. के. पब्लिक इंटर कॉलेज न्यूरिया हुसैनपुर
प्रबंधक :
दिनेश कुमार प्रधानाचार्य
विशेषता :
हिंदी मीडियम
क्षेत्र :
न्यूरिया हुसैनपुर
नगर ब्लॉक :
मरौरी
जनपद :
पीलीभीत
राज्य :
उत्तर प्रदेश
वेबसाइट :
NA
सम्मान :
स्कूल मैनजमेंट कमेटी द्वारा प्रधानाचार्य जी के सहयोग से नवनिर्माण जनकल्याण सहायता समिति नई दिल्ली द्वारा संचालित मेरा स्कूल-मेरी पहचान छात्र फोटो परियोजना में स्कूल के समस्त पंजीकृत छात्रों को पासपोर्ट साइज़ फोटो प्रोजेक्ट का लाभ नियमानुसार दिलाने एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , स्वच्छ भारत अभियान प्रचार प्रसार के माध्यम से स्कूल के छात्र परिवारों को जागरूक करने के उपरान्त समिति द्वारा 
मदन मोहन मालवीय स्कूल/कालेज सम्मान पत्र
देकर सम्मानित किया गया, छात्रों को संस्था के माध्यम से शिक्षा में आर्थिक सहयोग बच्चों के सपने कैलेंडर पर फोटो हों अपने में सहायता करने के लिए संस्था आपकी आभारी है,
मेहनाज़ अंसारी 
(जनरल सेक्रेटरी)
नवनिर्माण जनकल्याण सहायता समिति नई दिल्ली 
विवरण :
School Name: A. K. Public Inter College Nuria Hussainpur
Instruction Medium: Hindi
Class: 12th
Established: 2004
Total students: 1400
Principal Name: Mr. Dinesh Kumar
Mobail no. : 84456 73303
Manager: Mr. Mo Rizwan
Mobile No: 97198 40786
Adress:
Locality Name : Neoria Husainpur 
Block Name : Marori
District : Pilibhit
State : Uttar Pradesh
Division : Bareilly
Language : Hindi and Urdu, English, Punjabi
Current Time 07:55 AM
Date: Friday , Sep 13,2019 (IST)
Telephone Code / Std Code: 05882
Vehicle Registration Number:UP-26
RTO Office : Pilibhit
Assembly constituency : Barkhera assembly constituency
Assembly MLA : 
Lok Sabha constituency : Pilibhit parliamentary constituency
Parliament MP : FMenka sanjay Gandhi
Prdhan Name : Mazda Begum 
Pin Code : 262305
Post Office Name : Neoria

Basic Infrastructure
UDISE Code : 
Building: Private
Class Rooms:12
Boys Toilet: 2
Girls Toilet: 3
Computer Aided Learning: No
Electricity: Yes
Wall: Pucca
Library: No
Playground: Yes
Books in Library: Yes
Drinking Water: Hand Pumps
Ramps for Disable: Yes
Computers: Yes
 
About A .K. PUBLIC INTER COLLEGE 
A .K. PUBLIC INTER COLLEGE  was established in 2004 and it is managed by the Pvt. Unaided. It is located in Rural area. It is located in MARORI block of PILIBHIT district of Uttar Pradesh. The school consists of Grades from 1 to 12. The school is Co-educational and it doesn\\\\\\\'t have an attached pre-primary section. The school is N/A in nature and is not using school building as a shift-school. Hindi is the medium of instructions in this school. This school is approachable by all weather road. In this school academic session starts in April.
The school has Private building. It has got 12 classrooms for instructional purposes. All the classrooms are in good condition. It has 2 other rooms for non-teaching activities. The school has a separate room for Head master/Teacher. The school has Pucca boundary wall. The school has doesn\\\\\\\'t have electric connection. The source of Drinking Water in the school is Hand Pumps and it is functional. The school has 2 boys toilet and it is functional. and 3 girls toilet and it is functional. The school has a playground. The school has no library and has 0 books in its library. The school does not need ramp for disabled children to access classrooms.The school has no computers for teaching and learning purposes The school is not having a computer aided learning lab. The school is Not Applicable providing mid-day meal.

न्यूरिया हुसैनपुर के बारे में 
न्यूरिया हुसैनपुर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के पीलीभीत जिले के मारोरी ब्लॉक में एक गाँव है। यह बरेली मंडल का है। यह जिला मुख्यालय पीलीभीत से उत्तर की ओर 16 KM दूर स्थित है। मारोरी मुस्तकिल से 11 कि.मी. राज्य की राजधानी लखनऊ से 273 कि.मी.
 
न्यूरिया हुसैनपुरर पिन कोड 262305 है और डाक प्रधान कार्यालय नोरिया है।
 
हरैया उर्फ़ हरकिस्वान पुर (3 KM), कालिया (3 KM), बिथरा (3 KM), भमौरा (3 KM), पंडरी (4 KM) नीरिया हुसैनपुर के नजदीकी गाँव हैं। नोरिया हुसैनपुर पश्चिम की ओर अमरिया ब्लॉक, दक्षिण की ओर पीलीभीत ब्लॉक, दक्षिण की ओर ललौरीखेड़ा ब्लॉक, उत्तर की ओर खटीमा ब्लॉक से घिरा हुआ है।
 
पीलीभीत, सितारगंज, नवाबगंज, पूरनपुर शहरों के पास हैं न्यूरिया हुसैनपुर,
 
न्यूरिया हुसैनपुर 2011 जनगणना विवरण
नोरिया हुसैनपुर स्थानीय भाषा हिंदी है। न्यूरिया हुसैनपुर गाँव की कुल जनसंख्या 962 है और घरों की संख्या 179 है। महिला जनसंख्या 47.4% है। ग्राम साक्षरता दर 42.5% और महिला साक्षरता दर 15.1% है।
आबादी
जनगणना पैरामीटर जनगणना डेटा
कुल जनसंख्या 962
सदनों की कुल संख्या 179
महिला जनसंख्या 47.4% (456)
कुल साक्षरता दर 42.5% (409)
महिला साक्षरता दर 15.1% (145)
अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या% 0.0% (0)
अनुसूचित जाति की जनसंख्या% 0.0% (0)
कार्य जनसंख्या% 39.0%
2011 183 तक बाल (0 -6) जनसंख्या
बालिका (0 -6) जनसंख्या% 2011 तक 44.3% (81)
कैसे पहुंचें न्यूरिया हुसैनपुर
रेल द्वारा
न्यूरिया हुसैनपुर रेल मार्ग स्टेशन, मझोला पकरिया रेल मार्ग स्टेशन, निकटवर्ती रेलवे स्टेशन हैं जो नोरिया हुसैनपुर तक हैं।
 
शहरों के पास
पीलीभीत 15 KM 
सितारगंज 31 KM
नवाबगंज 36 KM 
पूरनपुर 37 KM
 
तालुकों के पास
मारोरी 10 KM 
अमरिया 15 KM 
पीलीभीत 15 KM 
लालौरीखेड़ा 22 KM 

एयर पोर्ट्स के पास
पंतनगर एयरपोर्ट 58 KM 
मुजफ्फरनगर एयरपोर्ट 257 KM 
अमौसी एयरपोर्ट 268 KM 
देहरादून हवाई अड्डा 281 KM 

पर्यटक स्थलों के पास
खटीमा 25 KM 
टनकपुर 50 KM 
काठगोदाम 77 KM 
चम्पावत 78 KM 
भीमताल 84 KM 

जिले के पास
पीलीभीत 15 KM 
उधम सिंह नगर 61 KM 
बरेली 68 KM 
चम्पावत 78 KM 

रेल्वे स्टेशन के पास
नोरिया हुसैनपुर रेल मार्ग स्टेशन 0.7 KM 
बहेरी रेल मार्ग स्टेशन 42 KM 
किच्छा रेल मार्ग स्टेशन 46 KM 
 
न्यूरिया हुसैनपुर में राजनीति
RTKP, BJP, SJP (R), सपा इस क्षेत्र के प्रमुख राजनीतिक दल हैं।
नोरिया हुसैनपुर के पास मतदान केंद्र / बूथ
1) Aauriya
2) अब्दुल रहीम
3) Bhartapur
4) खेड़ा
5) Mathudandi
बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में मंडल।
Amariya Barkhera Lalaurikhera Marori Puranpur Pilibhit
बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक जीतने का इतिहास।
2012 जनरल हेमराज वर्मा सपा 69256 = 30374 जयद्रथ  बीजेपी  38882
2007 (SC) सुख लाल बीजेपी 55220 = 13389 पीतम राम एसपी 41831
2002 (SC) पीतम राम एसपी 37076 = 14225 किशन लाल आरटीकेपी 22851
1996 (एससी) पीतम राम एसजेपी 48292 = 15452 किशन लाल बीजेपी 32840
1993 (एससी) किशन लाल भाजपा 31085 = 8669 पीतम राम जद 22416
1991 (SC) किशन लाल बीजेपी 31143 = 16916 राम आसरे लाल जेपी 14227
1989 (SC) सन्नू लाल 31112 = 14524 किशन लाल 16588
1985 (SC) किशन लाल बीजेपी 18766 = 2320 सन्नू लाल कांग्रेस 16446
1980 (SC) बाबू राम आईएनसी (I) 17361 = 8882 नाथू लाल 8479
1977 (SC) किशन लाल JNP 20010 = 11302 बिहारी लाल कांग्रेस 8708
1974 (SC) किशन लाल BJS 12925 = 854 डेटा राम कांग्रेस 12071
1969 (SC) किशन लाल BJS 14413 = 1360 दुर्गा प्रसाद कांग्रेस 13053
1967 (SC) के लाल BJS 12562 = 3331 टी. बी. गंगवार 9231
मदन मोहन मालवीय की जीवनी:
मदन मोहन मालवीय एक भारतीय शिक्षा विशारद और राजनीतिज्ञ थे जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता अभियान में मुख्य भूमिका अदा की थी और साथ ही वे भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के चार बार अध्यक्ष भी रह चुके थे. आदर और सम्मान के साथ उन्हें पंडित मदन मोहन मालवीय और महामना के नाम से भी बुलाया जाता था, मालवीय को ज्यादातर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये याद किया जाता है जिसकी स्थापना उन्होंने 1916 में वाराणसी में की थी, इस विश्वविद्यालय की स्थापना B.H.U. एक्ट 1915 के तहत की गयी थी.उस समय यह एशिया की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी में से एक और साथ की दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटीयो से एक थी जिसमे आर्ट, साइंस, इंजीनियरिंग, मेडिकल, एग्रीकल्चरल, परफार्मिंग आर्ट्स, लॉ एंड टेक्नोलॉजी के तक़रीबन 35000 विद्यार्थी शिक्षा ले रहे थे.
1919 से 1938 तक मालवीय बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर भी रह चुके थे और साथ ही 1905 में हरिद्वार में हुई गंगा महासभा के वे संस्थापक भी थे. दो पर्व पर मालवीय भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर रह चुके थे. लेकिन फिर 1934 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी. बाद में वे हिन्दू महासभा के सदस्य बने. 1922 में गया और 1923 में कशी में हुई हिन्दू महासभा के वे मुख्य अध्यक्ष थे. उन्होंने कई अंग्रेजी अखबारो की स्थापना भी की, जिसे वे 1909 में इलाहबाद से प्रकाशित करते थे. 1924 से 1946 तक वे हिंदुस्तान टाइम्स के चेयरमैन भी रह चुके थे. उनके इन्ही संघर्षो की बदौलत उन्होंने अपने हिंदी एडिशन की स्थापना 1936 में हिंदुस्तान दैनिक के नाम से की.
मालवीय को उनकी 153 वी जन्म तिथि के एक दिन पहले 24 दिसंबर 2014 को भारत के सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. मालवीय का जन्म 25 दिसंबर 1861 को उत्तरी-दक्षिण भूभाग में इलाहबाद में हुआ था. उनके पिता का नाम पंडित ब्रिजनाथ तथा माता का नाम मूना देवी था. उनके पूर्वज मालवा के संस्कृत भाषा के विद्वान थे. और तभी से उनके परीवार को मालवीय भी कहा जाता है. उनका वास्तविक उपनाम चतुर्वेदी था. उनके पिता ने संस्कृत साहित्यों का अभ्यास कर रखा था और साथ ही संस्कृत भाषा का उन्हें बहोत ज्ञान था.
पारंपरिक रूप से मालवीय ने 2 संस्कृत पाठशाला से शिक्षा ग्रहण की और बादमे इंग्लिश स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने लगे. मालवीय ने अपनी स्कूली शिक्षा हरदेव धर्म ज्ञानोपदेश पाठशाला से शुरू की और फिर विधा वर्धिनी सभा से शिक्षा अर्जित की. बाद में वे इलाहबाद ज़िला स्कूल में दाखिल हो गये जहा उन्होंने कविताये लिखना भी शुरू किया, उस समय वे मकरंद के नाम से कविताये लिखते थे और उनकी ये कविताये अखबारो और जर्नल्स में भी प्रकाशित किये जाते थे.
1879 में मुइर सेंट्रल कॉलेज से उन्होंने मेट्रिक की परीक्षा पास की, जो आज इलाहबाद यूनिवर्सिटी के नाम से जानी जाती है. हैरिसन कॉलेज के प्रिंसिपल मालवीय को मासिक शिष्यवृत्ति भी देते थे, क्योकि उस समय मालवीय की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी. और शिष्यवृत्ति की बदौलत ही वे कलकत्ता यूनिवर्सिटी से B.A की परीक्षा में पास हुए. इसके बाद वे संस्कृत में M.A भी करना चाहते थे लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण वे M.A नही कर पाये. इसीके चलते 1884 में मदन मोहन मालवीय ने इलाहबाद की सरकारी हाई स्कूल से असिस्टेंट मास्टर के पद पर रहते हुए अपने करियर की शुरुवात की.
अ-सरकारी संस्थान की स्थापना, जिसे हसानंद गौचर भूमि का नाम दिया गया, गौमाता की सेवा करने हेतु इस संस्थान की स्थापना की गयी थी और आज इस संस्थान को सुनील कुमार शर्मा मैनेज कर रहे है.
पंडित मदन मोहन मालवीय के भाषण और लेखन, प्रकाशक- जी.ए. नेटसं 1919
महात्मा गांधी ने उन्हें अपना बड़ा भाई कहा और ‘‘भारत निर्माता‘‘ की संज्ञा दी. पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें एक ऐसी महान आत्मा कहा, जिन्होंने आधुनिक भारतीय राष्ट्रीयता की नींव रखी.
वह व्यक्ति और कोई नहीं मदन मोहन मालवीय हैं, जिन्हें महात्मना (एक सम्मान) के नाम से भी जाना जाता है. वह एक महान राजनेता और शिक्षाविद थे, उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, जो भारत के सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालयों में से एक है, की स्थापना की. वह एक ऐसे देशभक्त थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए हर संभव कोशिश की और आज वह युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं.
इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य देश के महान क्रन्तिकारी मदन मोहन मालवीय के बलिदान से युवा वर्ग राष्ट्र रक्षा का प्रण लें संस्था द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर सत सत नमन करते हैं , मेहनाज़ अंसारी