समाचार विवरण

डा.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम मेधावी छात्र योजना प्रोजेक्ट पर कार्य करने हेतु विज्ञप्ति

 ऐसे व्यक्तिओं व सामाजिक संघटनो (NGO) की आवश्यकता  है जो अपने जिले में काम करने के इच्छुक हों,  अपनी मेहनत से बदलाव लाने की क्षमता  रखता हो देश एवं समाज , छात्रों के लिए काम करना चाहते हो , 

ऐसे वयक्ति  जिनमे छात्र / युवाओं को प्रेरित () करने की क्षमता हो वो भी आवेदन कर सकते हैं , उनको कार्य अनुसार मानदेय  प्रदान किया जायेगा,

 इच्छुक वयक्ति / संस्था अपने कार्य का विस्तृत विवरण दिनाक ३०, जुलाई २०१७ तक निम्लिखित पते पर भेज सकते हैं 

नवनिर्माण जनकल्याण सहायता समिति (रजि.) द्वारा आओ भारत जोड़ें अभियान में हिंदी भाषा को डिजिटल इंडिया में देश के छात्रों के माध्यम से बढ़ावा दिया जा रहा है, इसी उद्देश्य से सस्था द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर संचालित डा. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम मेधावी छात्र योजना वर्ष २०१७ में उत्तीर्ण होने वाले कक्षा १ से कक्षा १२ तक के छात्रों हेतु प्रारम्भ की गयी है,, इस योजना को देश के

सभी राज्य

उत्तर प्रदेश-(रामपुर /बिजनौर/ नियुक्त छोड़कर), रिक्त समस्त जनपद 

उत्तराखंड, रिक्त समस्त जनपद 

मध्य प्रदेश,(भोपाल शहर नियुक्त छोड़कर ) , रिक्त समस्त जनपद 

हरियाणा, रिक्त समस्त जनपद 

पंजाब, रिक्त समस्त जनपद 

हिमाचल प्रदेश, रिक्त समस्त जनपद 

जम्मू कश्मीर, रिक्त समस्त जनपद 

गुजरात, रिक्त समस्त जनपद 

महाराष्ट्र, रिक्त समस्त जनपद 

झारखंड, रिक्त समस्त जनपद 

बिहार, रिक्त समस्त जनपद 

पछिम बंगाल- (कोलकत्ता शहर नियुक्त छोड़कर), रिक्त समस्त जनपद 

छत्तीसगढ़, रिक्त समस्त जनपद 

राजस्थान- (पाली  नियुक्त छोड़कर) , रिक्त समस्त जनपद 

महाराष्ट्र रिक्त समस्त जनपद 

अन्य हिंदी पट्टी राज्य के जिलों में चलाने हेतु कुशल अनुभवी युवा अपने स्तर से इस प्रोजेक्ट पर कार्य करा कर अन्य बेरोज़गार ग्रमीण क्षेत्र में रोज़गार उपलब्ध करा कर देश की अग्रिम संस्था के माध्यम से नए युग की शुरुआत कर सकते हैं , संस्था द्वारा छात्र हित में 

प्रतिवर्ष प्रति जनपद ५०,००० छात्र को योजना का लाभ देना 

समय : १ जुलाई २०१७ से नवम्बर २०१७ तक 

प्रोजेक्ट प्रति जनपद १२ लाख ५० हज़ार रुपये 

जिला स्तर पर कार्य करने वाली संस्था को २५ रुपये फार्म 

छात्र वेबसाइट आवेदन शुल्क राशि मात्र 80 रुपये चार्ज प्रति छात्र 

इच्छुक कार्यकर्त्ता , अपना नाम पूरा पता फोन no. के साथ आवेदन करें सामाजिक संस्था संपर्क करें योजना से सम्बंधित जानकारी के लिए क्लिक करें http://www.njssamiti.com/adhyaksh-details.php?kamiti_name=8

 

योजना में पंजीकरण करने वाले छात्र को क्या लाभ मिलेगा ?????

 

१- उत्तीर्ण होने वाले छात्र का डिजिटल इंडिया प्रोग्राम में संस्था वेबसाइट पर रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है, जिसमे २०१७ से लाइफ टाइम कभी भी अपनी स्कूल से सम्बंधित जीवन के बारे में मोब. पर एक क्लिक करने से देख सकता है, उसको किस विषय में कितने अंक मिले, उसके साथी कोण कोण थे, स्कूल टीचर ग्रुप को याद कर सकता है ,,

 

२- पंजीकृत छात्र अपनी पहचान देश के समस्त छात्रों में बना सकते हैं जिसको अन्य जिले, प्रदेश के छात्र एक दूसरे के बारे में देख सकते हैं , पहोतो के माध्यम से अपनी और स्कूल की पहचान बना सकते हैं , शिक्षा के लिए प्रेरित हो सकते हैं 

 

३-पंजीकृत छात्र कक्षा १से १२ वी तक तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को संस्था द्वारा 1100 रुपये उपहार पुरुस्कार स्वरूप  सस्था द्वारा कुछ सवालों क जबाब के आधार पर सम्मानित कर उपलब्ध कराये जायेंगे,

 

४-  पंजीकृत छात्र कक्षा १से १२ वी तक जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को संस्था द्वारा 

5100 रुपये उपहार पुरुस्कार स्वरूप  सस्था द्वारा कुछ सवालों क जबाब के आधार पर सम्मानित कर उपलब्ध कराये जायेंगे,

 

५-  पंजीकृत छात्र कक्षा १से १२ वी तक मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को संस्था द्वारा 

75 00 रुपये उपहार पुरुस्कार स्वरूप  सस्था द्वारा कुछ सवालों क जबाब के आधार पर सम्मानित कर उपलब्ध कराये जायेंगे,

 

६- पंजीकृत छात्र कक्षा १से १२ वी तक राज्य  में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को संस्था द्वारा 

21000 रुपये उपहार पुरुस्कार स्वरूप प्रदान कर स्कूल सहित सस्था द्वारा कुछ सवालों क जबाब के आधार पर सम्मानित कर उपलब्ध कराये जायेंगे

 

७- पंजीकृत छात्र कक्षा १से १२ वी तक राष्ट्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को संस्था द्वारा 

51000 रुपये उपहार पुरुस्कार स्वरूप १ लैपटॉप प्रदान कर स्कूल सहित सस्था द्वारा कुछ सवालों क जबाब के आधार पर सम्मानित कर उपलब्ध कराये जायेंगे,

 

८-योजना में पंजीकरण समस्त छात्रों को सम्मान पत्र एवं आई- कार्ड उपलब्ध कराये जायेंगे जिससे कहीं से भी छात्र को आई कार्ड के माध्यम से वेबसाइट पर देखा जा सके, कहीं खो जाने पर छात्र को कार्ड के आधार पर घर पहुंचाया जा सके 

 

९- पंजीकरण छात्र का स्कूल समय में स्कूल आते स्कूल जाते अथवा स्कूल में घटना या दुर्घटना में मृत्यु होती है उस सिथिति  में संस्था परिवार को सहायता सांत्वना हेतु १५००० रुपये, प्रदान करेगी, छात्र के नाम से छायादार वृक्ष पानी के नल लगवाकर श्रद्धांजिली देने हेतु ५००० रुपये स्कूल प्रबंधन को संस्था द्वारा उपलब्ध करने का प्रबंध है

 

१०- पंजीकरण छात्र के साथ उनके स्कूल की पूरी जानकारी साथ दी जा रही है जिससे स्कूलों का भी बहुत बड़ा प्रचार मिल रहा है एक क्लिक करने से स्कूल की जानकारी क्षेत्र के सभी परिवारों के के मोबाईल में देखि जा सकती है, जिन कॉलेज या स्कूल प्रबंधन योजना के लिए तैयार नहीं है, तब ये कार्य कोचिंग सेंटर के माध्यम से योजना के फार्म भरे जायेंगे जिसमे स्कूल की जानकारी नहीं कोचिंग सेंटर की जानकारी दे जाएगी 

 

११ - इस योजना का लाभ छात्र को निशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा परन्तु वेबसाइट पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन फार्म के मात्र 80 रुपये फार्म राशि छात्र को स्वयं वहन करने होंगे 

 

१२ - जिस स्कूल में परीक्षा के दौरान नक़ल की शिकायत है, मात्र ऐसे ही स्कूलों के छात्रों को ही इस योजना में शामिल नहीं किया गया है, 

 

१३- इस योजना निशुल्क राशि के लिए पंजीकरण के ३० दिन बाद मान्य है , आवेदन के १५ दिन बाद डा.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम मेधावी छात्र योजना सम्मान पात्र और कार्ड उपलब्ध कराये जाएंगे नियमानुसार