बाबा आमटे समाज सेवी सम्मान पत्र

नाम : श्रीमती चित्रा मिश्रा
पद : निगम पार्षद / समाज सेविका
मो : 82730-98819
निवास : मढ़ीनाथ
नगर : नगर निगम वार्ड न. 17
ज़िला : बरेली
राज्य : उत्तर प्रदेश
सम्मान पत्र :

श्रीमती चित्रा मिश्रा जी ने संस्था के माध्यम से सामाजिक कार्यों असहाय व्यक्तिओं की सहायता हेतु 5000 रूपये डोनेशन देकर तथा देश के क्रांतिकारी,महापुरुषों की जीवनी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान प्रचार प्रसार सोशल मिडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने में संस्था को अपना पूर्ण योगदान देकर समाज को समर्पित किया

सामाजिक कार्यों के लिए जी को संस्था द्वारा भारतीय डिजिटल रिकॉर्ड़ सूची में विवरण दर्ज कर बाबा आम्टे समाज सेवी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया , संस्था आपके राष्ट्र निर्माण में किये गए कार्यों की आभारी है धन्यबाद 

मैहनाज़ अंसारी (जनरल सेक्रेटरी)

विवरण :
introduction
Mrs. Chitra Mishra
Corporator councilor / social worker
Adres- 9 05, Divya convent school wali gali, Brahma dav  Thaan, Manisha Road, madinaath Bareilly, Uttar Pradesh, Phone Nmber- 82730-98819
निवास स्थान मढ़ीनाथ के बारे में
उत्तर प्रदेश राज्य, भारत में बरेली शहर में मढ़ीनाथ एक क्षेत्र है। यह बरेली डिवीजन से संबंधित है।
मढ़ीनाथ पिन कोड 243001 है और डाक प्रमुख कार्यालय बरेली है।
सुभाष नगर, रामपुर गार्डन, इटावा सुखदेवपुर, सराई ताल्फी मुस्तिल, गुलाब नगर निकटतम इलाके में मढ़ीनाथ हैं।
बरेली, नवाबगंज, उझानी, शिशगढ़ बरेली के नजदीकी शहर हैं।
मढ़ीनाथ की जनसांख्यिकी
हिंदी यहां स्थानीय भाषा है।
मढ़ीनाथ के पास मतदान केंद्र / बूथ
1) कृषि महाविद्यालय मदिनाथ पुलिस चोकी कक्ष संख्या 1 के पास
2) स्ट्री सुधार आईसी ख्वाजा कुतुब कक्ष संख्या 1
3) स्वदेश भूषण जू। हाई स्कूल नेकपुर कक्ष संख्या 2
4) स्वदेश भूषण जू। हाई स्कूल नेकपुर कक्ष संख्या 3
5) स्वदेश भूषण जू। हाई स्कूल नेकपुर कक्ष संख्या 1
लोकसभा संसदीय क्षेत्र के मौजूदा सांसद 
माननीय संतोष गंगवार बीजेपी संपर्क न. 0581-2577020
विधान सभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक 
माननीय राजेश अग्रवाल बीजेपी संपर्क न. 9412287576
बरेली कैंट विधान सभा विद्यायक जीतने का इतिहास 
2012 125-बरेली कैंट। - राजेश अग्रवाल बीजेपी 518 9 3 फाहिम सबिर अंसारी = एसपी 32944
2007 35-बरेली छावनी - वीरेन्द्र सिंह - बीएसपी 31353 प्रवीण सिंह अरोन -आईएनसी 25592
2002 35-बरेली छावनी शाहलिन इस्लाम 35493 प्रवीण सिंह एयरन आईएनसी 26703
1996 51- बरेली छावनी  अशफाक अहमद एम एसपी 47756 राधे श्याम आईएनसी 35151
1993 51- बरेली छावनी  प्रवीण सिंह एरेन  एसपी 56036 राधे श्याम बीजेपी 39 9 40
1991 51- बरेली छावनी  इस्लाम सबीर  आईएनसी 36703 राधे श्याम  बीजेपी 33826
1989 51- बरेली छावनी प्रवीण सिंह इरान जेडी 2 9 545 इस्लाम सबिर आईएनसी 29524
1 9 85 51 बरेली छावनी  रफीक अहमद उर्फ राफियन  आईएनसी 2 9 761 अशफाक अहमद  14113
1 9 80 51 बरेली छावनी अशफाक अहमद  आईएनसी (आई) 23751 बदाम सिंह जेएनपी (एससी) 17039
1977 51 बरेली छावनी  अशफाक अहमद आईएनसी 27483 बदाम सिंह  जेएनपी 22502
1 9 74 51 बरेली छावनी  बदाम सिंह  बीजेएस 22110 अशफाक अहमद आईएनसी 17631
1 9 6 9 53 बरेली छावनी  अशफाक अहमद  आईएनसी 21127 साधु राम बीकेडी 14688
1967 53 बरेली छावनी  आर बल्लभ बीजेएस 12775 एम हुसैन आईएनसी 10862
1962 54 बरेली छावनी  मोहम्मद हुसैन आईएनसी 9206 अशफाक अहमद  7802
1957 73 बरेली छावनी  मोहम्मद हुसैन  आईएनसी 12646 कृष्णा मुराई लाल असर  पीएसपी 9106
मढ़ीनाथ कैसे पहुंचे
रेल द्वारा
बरेली सिटी रेल वे स्टेशन, बरेली रेल वे स्टेशन मध्यनाथ के पास के पास के रेलवे स्टेशन हैं। माधिनथ के पास बरेली रेल वे स्टेशन प्रमुख रेलवे स्टेशन 2 किलोमीटर दूर है
मढ़ीनाथ में उप इलाके
गुफा वाली मठिया रोड, मढ़िनाथ
 
शहरों के नजदीक
बरेली 3 किलोमीटर निकट 
नवाबगंज 34 किमी निकट
उझानी 55 किलोमीटर निकट
शिशगढ़ 46 किलोमीटर निकट
तालुक के पास
बरेली 3 किलोमीटर निकट है
क्यारा 7 किमी निकट
बिथिरी चेनपुर 13 किलोमीटर दूर
माजगवान 18 किलोमीटर दूर
एयर पोर्ट्स के पास
पंतनगर हवाई अड्डे के पास 85 किलोमीटर दूर है
खेरिया एयरपोर्ट 217 किलोमीटर निकट है
मुजफ्फरनगर हवाई अड्डे के पास 232 किलोमीटर दूर है
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास 253 किमी
पर्यटक स्थलों के पास
मोरादाबाद 90 किमी निकट
खटीमा 94 किलोमीटर निकट है
काठगोदाम 115 किलोमीटर निकट है
काशीपुर 118 किमी निकट
टनकपुर 120 किलोमीटर दूर
जिलों के पास
बरेली 3 किलोमीटर निकट है
budaun 49 किमी के पास
पीलीभीत 56 किलोमीटर दूर है
रामपुर 69 किमी के पास
रेलवे स्टेशन के पास
बरेली सिटी रेल वे स्टेशन 0.8 किलोमीटर दूर है
बरेली रेल वे स्टेशन 2.1 किलोमीटर निकट है
बरेली रेल वे स्टेशन 2.1 किलोमीटर निकट है
पिटंबरपुर रेल वे स्टेशन 24 किलोमीटर दूर है
 
चित्रा मिश्रा निगम पार्षद वार्ड न. १७ मढ़ीनाथ चुनाव २०१२
 
विकास कार्य :
 
किये गए विकास कार्य जो पुरे हो गए हैं 
1-मढ़ीनाथ पुलिस चौकी से शरद  कॉमर्स कोचिंग तक सड़क निर्माण कार्य ,
२- मढ़ीनाथ होली चौक से बदायुँ रोड तक का निर्माण कार्य ,
४- संतोषी माता मंदिर से बाएं हाथ की तरफ विष्णु सक्सेना से वीरेंदर सिंह के मकान तक सड़क व नली का निर्माण कार्य ,
३-संतोषी माता मंदिर रोड कमल सक्सेना के मकान से राकेश सक्सेना के मकान तक सड़क व् नाली निर्माण कार्य ,
४- संतोषी माता मंदिर रोड से पवन ज्वेलर्स के मकान से त्रिपाठी के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य ,
५- संतोषी माता मंदिर रोड से दाएं हाथ की तरफ पर ज्ञान यादव के मकान के सामने कमल टेंट हाउस तक सड़क व नाली निर्माण कार्य ,
७- संतोषी माता मंदिर रोड से दाएं हाथ की तरफ मैन रोड से निटे के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य ,
८-संतोषी माता मंदिर रोड से दाएं तरफ मैन रोड से लवलेश पाठक के मकान से होते हुए शेर सिंह यादव के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य ;
९- संतोषी माता मंदिर रोड से दाएं हाथ की तरफ मैन रोड से बृजेश के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य ,
१०- मोहल्लाह मढ़ीनाथ -शिवनगर नई बस्ती में श्री नन्हे कश्यप के मकान से मीणा रावत तक लिंक गलिओं और तालाब तक सड़क व नाली निर्माण कार्य,
११- मोहल्लाह मढ़ीनाथ पुलिस चौकी के ोिचे राम औतार के मकान तक सड़क व नली निर्माण कार्य,
१२- मोहल्लाह मढ़ीनाथ पुलिस चौकी के पीछे श्री अमर सिंह के मकान से भगवानदास के मकान तक सड़क व नली निर्माण कार्य ,
१३- मोहल्लाह मढ़ीनाथ गणेश नगर गली न. ०५ में रावण वाली गली, के. के. सक्सेना वाली गली,देवेंद्र सिंह वाली गली, रवि वाली गली,  छत्रपाल वाली गली, राजेंदर सिंह वाली गली, प्रेम फोटॉग्रफर वाली गली में सड़क व नली निर्माण कार्य,
१४-मोहल्लाह मढ़ीनाथ गणेश नगर गली न. ०५ श्री लालता प्रशाद
१५-मोहल्लाह मढ़ीनाथ गणेश नगर गली न. ०३ मुख्य मार्ग से दांये हाथ की तरफ मंजू मिश्रा के मकान से बांये हाथ की तरफ वी. के. शर्मा के मकान तक सड़क व नली निर्माण कार्य,
१६-मोहल्लाह मढ़ीनाथ गणेश नगर गली न. ०१ तालाब के किनारे से छत्रपाल के मकान तक सड़क व नली निर्माण कार्य,
१७- मोहल्ला गणेश नगर में मुख्य बदायुँ रोड से अनुराग के भवन तक व गायत्री पब्लिक स्कूल रामवीर की चक्की होते हुए कमल ज्वेलर्स तक सड़क व नली निर्माण कार्य,
१८-मोहल्ला गणेश नगर में कमल ज्वेलर्स से निक्की जनरल स्टोर तक चार लिंक गलियों व नली निर्माण कार्य,
१९- गणेश नगर मुख्य मार्ग पर पांच पुलिओं का निर्माण,
२०- गणेश नगर गली न. ०८ रामवीर की चक्की सड़क व नली निर्माण कार्य,
२१-गणेश नगर मुख्य मार्ग पर विनय शर्मा के मकान से होते हुए चंचल के मकान तक सड़क व नली निर्माण कार्य,
२२-मोहल्लाह मढ़ीनाथ में वीरेंदर सिंह के मकान से सुदामा नगरी तक सड़क व नली निर्माण कार्य,
२३-मोहल्ला मढ़ीनाथ में विक्रम कोचिंग वाली गली में दांये हाथ की तरफ अनिल पण्डे के मकान तक सड़क व नली निर्माण कार्य,
२४-मोहल्ला मढ़ीनाथ पुलिस चौकी के सामने यादव के मकान तक सड़क व नली निर्माण कार्य,
२५- मोहल्ला गणेश नगर में साक्षी टेलर के सामने वाली गली में सड़क व नाली निर्माण कार्य,
२६-मोहल्ला गणेश नगर में लाला राम की डेयरी से सुरेश चन्द्र मिश्र के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य,
२७-मोहल्ला मढ़ीनाथ/त्रिपति विहार कालोनी में आर के मिश्रा के मकान से राजू मिश्रा के माकन तक सड़क व नाली निर्माण कार्य,
२८-मोहल्ला मढ़ीनाथ वीणा शर्मा के मकान से राकेश पत्रकार के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य,
२९-मोहल्ला मढ़ीनाथ डॉ. मिश्र के मकान से नत्थू के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य,
३०-मोहल्ला मढ़ीनाथ- अशोकनगर में भवन , पप्पू, वेद प्रकाश , राम औतार की गली व चार अन्य लिंक गलिओं का सड़क व नाली निर्माण कार्य,
३१-मौहल्ला मढ़ीनाथ अशोकनगर मौर्य छात्रावास से तालाब तक ०६ लिंक गली सड़क व नाली निर्माण कार्य ,
३२-मौहल्ला मढ़ीनाथ रेलवे लाइन के किनारे रखे ट्रांसफार्मर से मौर्य छात्रवास तक सड़क व नाली निर्माण कार्य ,
 
३३-मौहल्ला मढ़ीनाथ अशोकनगर मौर्य छात्रावास से आगे मैन रोड से सचिन के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य ,
३४-मौहल्ला मढ़ीनाथ अशोकनगर मौर्य छात्रावास से  मैन रोड पर मौर्य के मकान से सक्सेना के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य ,
३५-मौहल्ला मढ़ीनाथ में शांति निकेतन वाली गली में चौहान पत्रकार के मकान से सक्सेना के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य
३६-मौहल्ला मढ़ीनाथ में शांति निकेतन वाली गली टेम्पू वाली गली दांये हाथ की तरफ मनोरमा भटनागर के मकान व बांये हाथ की तरफ तालाब तक सड़क व नाली निर्माण कार्य,
३७-मढ़ीनाथ संतोषी माता मंदिर के पास राजबल के मकान से आर के सोलंकी के मकान से होते हुए कन्हैया लाल के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य ,
३८-मौहल्ला मढ़ीनाथ में  दाएं हाथ की तरफ ट्रांसफॉर्मर तक नाली निर्माण कार्य
३९-मौहल्ला मढ़ीनाथ -नेकपुर होली तिरहा से  मनीषा गैस गोदाम वाली सड़क हॉटमिक्स निर्माण का कार्य,
४०-नेकपुर होली तिरहे से अंकुर नर्सिंग होम होते हुए चौपुला ओवर ब्रिज तक वाली सड़क हॉटमिक्स निर्माण कार्य,
४१-मौहल्ला मढ़ीनाथ में  ब्रह्म देव थान से मढ़ीनाथ शिव मंदिर तक बांये हाथ की तरफ पक्के नाल निर्माण कार्य,
४२-गणेश नगर ब दा यूँ  रोड पर बस अड्डे होते हुए शांति विकार भट्टी होते हुए नाला निर्माण कार्य,
४३- ब दा यूँ  रोड भारत दया ट्रेडर्स से राजकुमार के मकान तक नाला निर्माण कार्य,
४४-मौहल्ला मढ़ीनाथ अशोकनगर- वंशीनगला-नई बस्ती-शिवनगर के लोगो को जलभराव की समस्या से निजात दिलाते हुए सम्पबैल बनवाकर गंदे जल की निकासी मुख्ये नाले में बरहमदेव के थान के पास अंडरग्राउंड पाइप की मदद से कराना,
४५-उचित जल ववस्था हेतु जिन गलिओं में पेयजल आपूर्ति हेतु लाइन नहीं थी वहां नवीन पाइप लाइन पड़वाने का कार्य ,
४६-क्षेत्र की जनता को उचित जल व्यवस्था हेतु ओवर हैंड टैंक का निर्माण और जल वयवस्था पाइप लाइन आदि सुचारु करवाना,
४७-उचित स्ट्रीट लाइट की वयवस्था कराना क्षेत्र की जिन गलिओं में प्रकाश ववस्था का आभाव था वहां ६६ लाइट कन्वर्ट कराना और ८६ नई ला ई टे लगवाए,
४८- विद्युत लाइट की सप्ताह/ मासिक रिपेरिंग सुनिश्चितki जति८ है 
49- मढ़ीनाथ पुलिस चौकी के पीछे सुढ़नी में मढ़ीनाथ मेन रोड से साडी लिंक गली ओं की पक्की सड़क व नाला निर्माण कार्य।,
50- मोहल्ला गणेश नगर की गली न.-०७ 
51- मोहल्ला मढ़ीनाथ में शांति निकेतन वाली गली में मुनीम जी वाली गली,
52-मोहल्ला मढ़ीनाथ में  विक्रम कोचिंग वाली गली में ०६ लिंक गली ओं की सड़क व नाला निर्माण कार्य,
53-मोहल्ला मढ़ीनाथ- अशोकनगर में ब्रह्मदेव के थान से मौर्य छात्रवास तक का सड़क व नली निर्माण कार्य,
54- मोहल्ला मढ़ीनाथ पुलिया से लाइन किनारे मठिया तक हॉटमिक्स सड़क पड़ना और नाली  निर्माण कार्य,
55-मोहल्ला मढ़ीनाथ मुख्य मार्ग में सिंचाई विभाग से आगे मढ़ीनाथ पुलिस चौकी तक नाला और सड़क निर्माण कार्य,
56- मोहल्ला नेकपुर में सिगरेट गोदाम वाली गली में सड़क व नाली निर्माण कार्य,
57-गणेश नगर में अजय सोनकर के मकान से योगी पब्लिक स्कूल तक सड़क निर्माण नाली निर्माण कार्य,
58-गणेश नगर में वीरेंदर शर्मा के मकान से नवल के कंट्रोल होते हुए सतीश के मकान तक पक्का सड़क व नाली निर्माण कार्य,
59-संतोषी मत रोड पट्टी 
समाजसेवी बाबा आमटे की जीवनी
बाबा आमटे – Baba Amte का जन्म 26 दिसम्बर 1914 को महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हिंगनघाट शहर में हुआ था। उनके पिता का नाम देविदास आमटे और उनकी माता का नाम लक्ष्मीबाई आमटे था। उनका परिवार धनि था। उनके पिता ब्रिटिश गवर्नमेंट ऑफिसर थे, उन्हें डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और रेवेन्यु कलेक्शन की जिम्मेदारियाँ दे रखी थी। बचपन में ही मुरलीधर को अपना उपनाम बाबा दिया गया था।
उन्हें बाबा इसलिए नही कहा जाता था की वे कोई संत या महात्मा थे, बल्कि उन्हें इसलिए बाबा कहा जाता था क्योकि उनके माता-पिता ही उन्हें इस नाम से पुकारते थे।
एक धनि परिवार के बड़े बेटे होते हुए मुरलीधर का बचपन काफी रमणीय था। समय के साथ-साथ वे भी चौदह साल के हुए और उन्होंने अपनी खुद की गन (बंदूक) ले ली और उससे वे सूअर और हिरन का शिकार किया करते थे। जब वे गाड़ी चलाने जितने बड़े हुए तब उन्हें एक स्पोर्ट कार दी गयी थी जिसे चीते की चमड़ी से ढका गया था। उन्हें कभी निचली जाती के बच्चो के साथ खेलने से नही रोका गया था। बचपन से ही उन्हें जातिभेद में भरोसा नही था, वे सभी को एक समान मानते थे और हमेशा से कहते थे की उनका परिवार इस सामाजिक भेदभावो को नही मानता।
समर्पित कार्य –
कानून विषय पर उन्होंने वर्धा में खास अभ्यास कर रखा था, जल्द ही वे भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हो गए और भारत को ब्रिटिश राज से मुक्ति दिलाने में लग गए और भारतीय स्वतंत्रता नेताओ के लिए वे बचावपक्ष वकील का काम करते थे,
1942 के भारत छोडो आन्दोलन में जिन भारतीय नेताओ को ब्रिटिश सरकार ने कारावास में डाला था उन सभी नेताओ का बचाव बाबा आमटे ने किया था। इसके बाद थोडा समय उन्होंने महात्मा गाँधी के सेवाग्राम आश्रम में बिताया और गांधीवाद के अनुयायी बने रहे। इसके बाद जीवन भर वे गांधी विचारो पर चलते रहे, जिसमे चरखे से उन की कटाई करना और खादी कपडे पहनना भी शामिल है। जब गांधीजी को पता चला की आमटे ने ब्रिटिश सैनिको से एक लड़की की जान बचायी है तो गांधीजी ने आमटे को “अभय साधक” का नाम दिया।
उस दिनों कुष्ट रूप समाज में तेज़ी से फ़ैल रहा था और बहोत से लोग इस बीमारी से जूझ रहे थे। लोगो में ऐसी ग़लतफ़हमी भी फ़ैल गयी थी की यह बीमारी जानलेवा है। लकिन आमटे ने लोगो की इस ग़लतफ़हमी को दूर किया और कुष्ट रोग से प्रभावित मरीज के इलाज की उन्होंने काफी कोशिशे भी की। बल्कि ये भी कहा जाता था की कुष्ट रोग से ग्रसित मरीज के संपर्क में आने से स्वस्थ व्यक्ति में भी यह बीमारी फ़ैल सकती है लेकिन फिर भी इन सभी बातो पर ध्यान न देते हुए उन्होंने हमेशा कुष्ट रोग से पीड़ित मरीजो की सेवा की और उन का इलाज भी करवाया।
आमटे ने गरीबो की सेवा और उनके सशक्तिकरण और उनके इलाज के लिए भारत के महाराष्ट्र में तीन आश्रम की स्थापना की। 15 अगस्त 1949 को उन्होंने आनंदवन में एक पेड़ के निचे अस्पताल की शुरुवात भी की। 1973 में आमटे ने गडचिरोली जिले के मदिया गोंड समुदाय के लोगो की सहायता के लिए लोक बिरादरी प्रकल्प की स्थापना भी की थी।
Baba Amte ने अपने जीवन को बहुत से सामाजिक कार्यो में न्योछावर किया, इनमे मुख्य रूप से लोगो में सामाजिक एकता की भावना को जागृत करना, जानवरों का शिकार करने से लोगो को रोकना और नर्मदा बचाओ आन्दोलन शामिल है। उनके कार्यो को देखते हुए 1971 में उन्हें पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।
परिवार के सदस्यों का समर्पित कार्य –
आमटे का विवाह इंदु घुले (साधना आमटे) से हुआ था। उनकी पत्नी भी उनके साथ सामाजिक कार्यो में भाग लेती थी और कदम से कदम मिलाकर जनसेवा करती थी। उनके दो बेटे डॉ. विकास आमटे और डॉ. प्रकाश आमटे और दो बहु डॉ. मंदाकिनी और डॉ. भारती है, सभी डॉक्टर है। इन चारो ने हमेशा सामाजिक कार्यो में अपना योगदान दिया और हमेशा वे अपने पिता के नक्शेकदम पर ही चलते रहे।
उनका बेटा डॉ. प्रकाश आमटे और उनकी पत्नी डॉ. मंदाकिनी आमटे महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले के हेमलकसा ग्राम में मदिया गोंड समुदाय के लोगो के लिए एक स्कूल और एक अस्पताल चलाते थे। प्रकाश आमटे से विवाह करने के बाद मंदाकिनी आमटे ने गवर्नमेंट मेडिकल जॉब छोड़ दिया और अस्पताल और स्कूल चलाने के लिए हेमलकसा चली गयी थी और साथ ही जंगलो में घायल हुए जानवरों का इलाज भी करती थी।
उनके दो बेटे है, पहला बेटा दिगंत, डॉक्टर है और दूसरा बेटा अनिकेत एक इंजिनियर है। इन दोनों ने भी कई सामाजिक कार्य किये है। 2008 में प्रकाश और मंदानिकी के सामाजिक कार्यो को देखते हुए उन्हें मेगसेसे अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
Baba Amte का बड़ा बेटा विकास आमटे और उनकी पत्नी भारती आमटे आनंदवन में एक अस्पताल चलाते है और कई ऑपरेशन भी करते है।
वर्तमान में आनंदवन और हेमलकसा ग्राम में एक-एक ही अस्पताल है। आनंदवन में एक यूनिवर्सिटी, एक अनाथाश्रय और अंधो और गरीबो के लिए एक स्कूल भी है। आज स्व-संचालित आनंदवन आश्रम में तक़रीबन 5000 लोग रहते है। महाराष्ट्र के आनंदवन का सामाजिक विकास प्रोजेक्ट आज पुरे विश्व तक पहुच चूका है। आनंदवन के बाद आमटे ने कुष्ट रोग से पीड़ित मरीजो के इलाज के लिए सोमनाथ और अशोकवन आश्रम की भी स्थापना की थी।
मेधा पाटकर के साथ मिलकर नर्मदा बचाओ आन्दोलन –
1990 में मेधा पाटकर के साथ मिलकर नर्मदा बचाओ आन्दोलन करने के लिए उन्होंने आनंदवन छोड़ दिया था। जिसमे नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध बनाने के लिए वे संघर्ष कर रहे थे और स्थानिक लोगो द्वारा नर्मदा नदी के तट पर की जा रही गन्दगी की रोकने की कोशिश भी कर रहे थे।
इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य देश के महान समाज सुधारक बाबा आमटे के बलिदान से युवा वर्ग राष्ट्र रक्षा का प्रण लें संस्था द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर सत सत नमन करते हैं , मेहनाज़ अंसारी