समिति द्वारा संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रम

२ - एक्सरे सेवा योजना

एक्सरे सेवा योजना

 ***********************

    एक्सरे सेवा के अंतर्गत कार्डधारक को चोट लगने पर एक्सरे सेवा उपलब्ध कराना, बाजार में प्राइवेट सेंटर पर एक्सरे कराने पर मरीज से ३०० से ४०० रूपये शुल्क लिया जाता है समिति द्वारा परियोजना में ड़ॉ. बी आर आंबेडकर स्वास्थ सहायता कार्ड के माध्यम से कार्ड धारक को आकस्मिक चोट लगने के उपरान्त होने वाले एक्सरे खर्च राशि का 50प्रतिशत सहयोग राशि संस्था द्वारा उपलब्ध करने का प्राबधान है. कार्ड लड़ाई झगडे मे लगी चोट के लिए मान्य नहीं है, ये लाभ ग्राम प्रधान, मुखिया सरपंच द्वारा लेटर हेड पर की गयी संतुति पत्र के उपरान्त दिया जायेगा,

एक्सरे सेंटर का बिल नाम के साथ 

एक्सरे रिपोर्ट की कॉपी 

आवेदक का कार्ड 

मोबाईल न सहित समस्त दस्तावेज संस्था के पते पर भेजें प्रक्रिया जांच उपरान्त १० दिनों में ये राशि बैंक ac में जमा कर दी जाएगी 

ये परियोजना का लाभ 2 माह पुराने कार्ड पर लागु होगा 

बचत 200 से 300रुपये तक लगभग